चार SBI अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मुख्य शाखा बंद
श्रीनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक को मुख्य प्रबंधक समेत चार अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बंद कर दिया गया।;
श्रीनगर। केंद्रशासित जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) को मुख्य प्रबंधक समेत चार अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद मंगलवार को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया।
एसबीआई की श्रीनगर मुख्य शाखा में काफी संख्या में अपने 'लाइफ सर्टिफिकेट' जमा करने पहुंचे पेंशनभोगी बैंक बंद कर दिये जाने से बहुत खिन्न नजर आये। दूसरी तरफ श्रीनगर समेत घाटी के अन्य हिस्सों की एसबीआई शाखाओं में रोज की तरह कामकाज चला।
एक बैंक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मुख्य प्रबंधक और तीन अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित होने के बाद 'होम क्वारंटीन' में हैं।