पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने एपेक्स हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उद्घाटन
शहर में एपेक्स हॉस्पिटल का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। शहर में एपेक्स हॉस्पिटल का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें बच्चों की सभी बीमारियों सहित और भी कई अन्य बीमारियों को उपचार किया जा रहा है।
शहर के रूड़की जनकपुरी के निकट एपेक्स हॉस्पिटल का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने फीता काटर उद्घाटन किया है। इस हॉस्पिटल में डॉ उमर फारूक, डॉ निधि नेन और सरवन हुसैन हैं। एपेक्स हॉस्पिटल में बाईपेप, ईसीजी, आईसीयू, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, बुखार, पेटरोग, हैपाटाईटिस, श्वास रोग, मिर्गी दौरा रोगी, बी.पी., मानसिक रोग, शुगर, पीलिया, संक्रामण रोग, नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, जेखिम गर्भावस्थ, बांझपन का इलाज, श्तेत प्रदर ल्यूकोरिया, मासिंकधर्म की अनियमिताएं व अन्य समस्याएं, प्रसमति एवं स्त्री रोग, पित्ते की थैली, गुर्दे की पथरी, सूजन, फोडा, गांठ, थायरॉयड सर्जरी, लार ग्रंथि सर्जरी, आत्याधुनिक मशीन एवं एपकारणों से युक्त ऑपरेशन थिऐटर, बच्चों को मशीन में रखने की सुविधा, बच्चों को पीलिया की मशीन की सुविधा, बच्चों की सभी बीमारियों का ईलाज होता है।