पूर्व पीएम की हत्या मामले की जांच करने वाले पूर्व सीबीआई अधिकारी का निधन
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व सीबीआई अफसर को पिछले हफ्ते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले की जांच करने वाले पूर्व सीबीआई अधिकारी के रागोथमन का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद निधन हो गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व सीबीआई अफसर को पिछले हफ्ते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में मुख्य जांच अधिकारी रहे पूर्व सीबीआई अधिकारी के रागोथमन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व सीबीआई अधिकारी को पिछले हफ्ते ही चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आज सवेरे अंतिम सांस ली और दुनिया को छोड़ कर चले गए। पूर्व सीबीआई अधिकारी के रागोथमन उस विशेष जांच दल के मुख्य अधिकारी थे जिसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या किए जाने के मामले की जांच की थी। गौरतलब है के वर्ष 1991 की 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रीपेरंबदूर के पास एक चुनावी रैली में लिट्टे समर्थक महिला द्वारा किए गए आत्मघाती हमले से हत्या कर दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की घटना समेत पूर्व सीबीआई अधिकारी ने कई विषय पर पुस्तकें भी लिखी हैं। उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी। पूर्व सीबीआई के अधिकारी के पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्र उलूंदुरपेट ले जाया जा रहा है।