पटरी पर दौड़ती हमसफ़र एक्सप्रेस में लगी आग
दिल्ली हावड़ा रेल खण्ड पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।;
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावड़ा रेल खण्ड पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी मच गई।
स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 02570 हमसफ़र एक्सप्रेस की एस-04 स्लीपर कोच में आग लगने की सूचना मिली थी। आनन फानन में ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया। ट्रेन के रुकने के बाद यात्री ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और जीआरपी ने आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब 40 मिनट बाद ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।