घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर ख़ाक
एक घर में आग लगने से लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने से लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात बहरौली पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव निवासी भीम सिंह के घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट होने से उनके घर में आग लग गई।
सूत्रों ने बताया कि घर के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। दुर्घटना में 35 हजार रुपए नगद सहित लाखों रुपए मूल्य की सपंत्ति जलकर नष्ट हो गयी।