मांग मनवाएं बगैर राजधानी से वापिस नहीं लौटेंगे किसान: टिकैत
चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से जाडे-पाले में राजधानी में सडक पर धरना दे रहे किसान की सरकार कोई सुध नहीं ले रही हैं।
दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से जाडे-पाले में राजधानी में सडक पर धरना दे रहे किसान की सरकार कोई सुध नहीं ले रही हैं। दिल्ली आया किसान बिना अपनी मांग मनवाएं घर नहीं जायेगा।
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने जवाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में तो कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। लेकिन कृषि मंत्री ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर कोई बात नहीं की।
चौ.राकेश टिकैत ने कहा अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करना चाहती है लेकिन किसान संगठन इसके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती और सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
चौ.राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के बीते 6 साल के कार्यकाल पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया। आज भी किसान आधे दामों पर अपनी फसलों को बेचने के लिए मजबूर है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौ.राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 14 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के नेता प्रदेश के जिलों के जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे।
- किसान बिना अपनी मांगों को मंगवाए दिल्ली से नहीं लौटेगा वापस.