किसान आंदोलन का 22 वें दिन में प्रवेश, एक और किसान की हुई मौत

दिल्ली में कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन गुरूवार को 22 वें दिन में प्रवेश कर गया।

Update: 2020-12-17 08:48 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन गुरूवार को 22 वें दिन में प्रवेश कर गया। सोनीपत के कुंडली बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल एक किसान की ड्रेन नंबर-8 में गिरकर मौत हो गई। जिसकी पहचान पंजाब के संगरूर निवासी किसान के रूप में हुई है। 

दिल्ली के सिंघु बाॅर्डर पर कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग के लिए चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 22 वें दिन में प्रवेश कर गया। नोएडा में दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर किसानों का आंदोलन 20 वें दिन भी जारी है। नोएडा में किसानों के एक गुट द्वारा दी गई चिल्ला रोड की दूसरी लेन को बंद करने की चेतावनी से सर्तकता बरत रही पुलिस अलर्ट स्थिति में है। महामाया फ्लाईओवर डीएनडी लूप पर लगी बैरिकेडिंग पर एहतियात के तौर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है। किसानों के भाकियू अंबावता गुट को पुलिस चिल्ला बाॅर्डर पहुंचने से रोकने को सक्रिय होकर जुट गई है।

उधर सोनीपत में कुंडली बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल एक किसान की ड्रेन नंबर-8 में गिरकर मौत हो गई । किसान का शव बृहस्पतिवार की सवेरे ड्रेन में पडा मिला। जिससे साथी किसानों में शोक फैल गया। मृतक किसान की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी भीम सिंह के रूप में हुई है, जो फिलहाल अपने परिवारजनों के साथ पटियाला में रहते थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना कुंडली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल किसान ड्रेन में कैसे गिरा? इसकी जानकारी नही मिल पाई है। आंशका जताई जा रही है कि किसान रात में किसी समय दिशा शौच आदि के क्रम में ड्रेन में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों के अलावा किसान के साथ आये अन्य किसानों से इस संबंध में पूछताछ कर रही हैं।85

Tags:    

Similar News