किसान आंदोलन-भारत बंद-गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर जाम
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है। सबेरे से ही प्रदर्शनकारियों के सडकों पर जुटने और जाम लगाने के चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला गाजीपुर बॉर्डर बंद हो गया है। इसके अलावा दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर भी आवागमन के लिए पूरी तरह से जाम है। गाजीपुर बॉर्डर पर जाम लगाकर बैठे हुए किसान होली के गीत गा गा रहे हैं और नाचते हुए होली का जश्न मना रहे हैं। उधर किसानों ने दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग को भी जाम करते हुए रेलगाडियों का आवागमन बाधित कर दिया है।
देश के कई हिस्सों में सबेरे से ही भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। किसानों के भारत बंद का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के अलावा हरियाणा व पंजाब में जमकर दिखाई दिया है। किसान संगठनों ने चुनावी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी को बंद से अलग रखा गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार नए कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी बंद सवेरे 6.00 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम 6.00 बजे तक लागू रहेगा। गौरतलब है किसानों और भारत सरकार के बीच अब तक नये कृषि कानूनों को लेकर 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने रूख पर अडे रहने से अभी तक गतिरोध नहीं टूटा है। संसद ने बीते साल मानसून सत्र के दौरान 3 नए कृषि कानूनों को मंजूरी दी थी। नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने चंडीगढ़-अंबाला हाईवे को बंद कर दिया है। इसके अलावा पंचकूला-जीरकपुर रोड पर भी आंदोलनकारी किसानों ने अपना कब्जा जमा रखा है। बड़ी संख्या में वाहन किसानों द्वारा लगाए गए जाम में फंसे हुए हैं। किसानों के भारत बंद के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो द्वारा कुछ समय के लिए ग्रीन लाइन रूट पर पड़ने वाले टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए थे। लेकिन अब पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन को छोड़कर टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार फिर से खोल दिए गए हैं। उधर किसान संगठनों के नेताओं ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा के सभी राज्य और नेशनल हाईवेज को बंद करवाएंगे और दुकानदारों से भी अपने शटर गिराकर रखने की अपील करेंगे। केन्द्रीय नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित भारत बंद के कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेवाडी-हिसार, चरखीदादरी-मनहेरू, भिवानी-बामला रेलखण्ड के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाए प्रभावित हुई जिनमें शुक्रवार को हिसार से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी और यह भिवानी-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा को रेवाडी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर- रेवाडी रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी और हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा रेवाडी के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी और यह रेवाडी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार रेलसेवा जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित होगी और रेवाडी-हिसार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाडी से प्रस्थान करेगी तथा हिसार-रेवाडी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04732, भटिण्डा-दिल्ली रेलसेवा भटिण्डा से प्रस्थान करेगी और हिसार स्टेशन तक संचालित होगी और हिसार-दिल्ली स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।