गिरे हाईवे के स्लैब- 2 KM तक हिली धरती- जान बचाने बाहर भागे लोग

निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड हाईवे के दो स्लैब अचानक धड़ाम से नीचे गिर गए। जिससे एलिवेटेड पर काम कर रहे 3 कर्मचारी घायल हो गए।

Update: 2021-03-28 09:25 GMT

नई दिल्ली। निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड हाईवे के दो स्लैब अचानक धड़ाम से नीचे गिर गए। जिससे एलिवेटेड पर काम कर रहे 3 कर्मचारी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने घायल हुए तीनों कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद एनएचएआई, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है।

रविवार की सवेरे लगभग 7.30 बजे गुरुग्राम में बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड हाईवे के 2 स्लैब अचानक से नीचे आ गिरे। जिससे एलिवेटेड पर काम कर रहे तीन कर्मचारी स्लैबों की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे के बारे में पता लगाने के लिए एनएचएआई के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम के खेड़कीदौला से दिल्ली द्वारका तक 29 किलोमीटर तक बनाया जा रहा है। एलिवेटेड हाईवे की लागत तकरीबन 9000 करोड रुपए निर्धारित की गई है। 2 वर्ष पहले शुरू हुए एलिवेटेड हाईवे निर्माण को अगस्त 2022 तक पूरा करने की योजना है। तकनीकी तौर पर अभी इस बात का पता नहीं चला है कि दोनों स्लैब अचानक से किस वजह से गिरे हैं। लेकिन एनएचएआई के तकनीकी विशेषज्ञों की माने तो यह हादसा सेगमेंट फेल होने से भी हो सकता है। शुरुआती तौर पर इसकी जांच की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा। द्वारका एलिवेटेड एक्सप्रेस के स्लैब अचानक से गिरने से करीब 2 किलोमीटर तक के इलाके की धरती बुरी तरह से हिल गई। स्लैब गिरने से क्षेत्रीय लोगों को भूकंप आने जैसे झटके महसूस हुए। तेज आवाज और जमीन के हिलने पर सवेरे के समय अपने घरों में मौजूद लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकल आए। सोते हुए लोगों की नींद तेज धमाके के साथ ही खुल गई।

लोगों ने बताया कि करीब 2 किलोमीटर तक स्लैब गिरने के बाद जमीन हिली है और भूकंप जैसे झटके लगे हैं। जिससे लोग बुरी तरह से सहम गए और अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि बाद में मामले की जानकारी होने पर वे अपने घरों को लौट गए।

Full View


Full View


Full View
Full View


Tags:    

Similar News