BSF जवानों में आमने सामने की फायरिंग-दोनों जवानों की मौत

बीएसएफ में तैनात 2 जवानों के बीच हुई आमने सामने की फायरिंग की घटना में गोली लगने से दोनों जवानों की मौत हो गई है;

Update: 2022-03-07 13:01 GMT

नई दिल्ली। बीएसएफ में तैनात 2 जवानों के बीच हुई आमने सामने की फायरिंग की घटना में गोली लगने से दोनों जवानों की मौत हो गई है। मुर्शिदाबाद में हुई आमने सामने की फायरिंग की इस वारदात में दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। डीआईजी सुजीत सिंह गुलेरिया के मुताबिक इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ में तैनात 2 जवान किसी बात को लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। शुरूआती आपसी तू तू मैं मैं के बाद विवाद की स्थिति इस मुकाम तक पहुंच गई कि दोनों जवानों ने अपनी अपनी बंदूक उठा ली और एक दूसरे के ऊपर तानते हुए फायर झोंक दिया। गोली लगने से दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। कैंप के भीतर गोलियां चलने से बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई।

मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों के साथ बीएसएफ के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे। जहां पर दोनों जवान लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई इस घटना से 1 दिन पहले ही अमृतसर में भी आपसी विवाद के चलते बीएसएफ कैंप में एक जवान द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर 5 जवानों की मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News