अधिशासी अभियंता ने मनीष चौधरी को साथ लेकर किया नाले का सर्वे
समाजसेवी मनीष चौधरी को साथ लेकर नाले का शाहबुद्दीनपुर रोड से सर्वे शुरू कर पाल धर्मशाला तक पहुंचे और फिर काली नदी तक गये
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी नाला निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में चल रही खींचतान पर विराम लगने के आसार बन गये हैं। बीते दिवस रामपुरी में सैंकड़ों लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए थे, जिसे लेकर शासन प्रशासन में हडकंप मच गया था और देर शाम मंत्री कपिल देव अग्रवाल अधिकारियों को साथ लेकर रामपुरी में पहुंचे थे और सभी की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया था।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के निर्देश पर आज जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर इंजीनियर के साथ रामपुरी में पहुंचे और समाजसेवी मनीष चौधरी को साथ लेकर नाले का शाहबुद्दीनपुर रोड से सर्वे शुरू कर पाल धर्मशाला तक पहुंचे और फिर काली नदी तक गये। समाजसेवी मनीष चौधरी व रामपुरी के गणमान्य लोगों के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने आज सुबह से ही उत्तरी रामपुरी से होते हुए रुड़की रोड गाजावाली पुलिया के निकट पाल धर्मशाला तक होते हुए सर्वे पूरा किया। इसके पश्चात शाहबुद्दीनपुर रोड पर होते हुए पूरा दिन जल निगम के अधिकारी भीम चाहर व इंजीनियर के साथ सर्वे कराया। इसके बाद यह रिपोर्ट मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपी जाएगी और इसके पश्चात सभी की सहमति से नाला निर्माण कार्य को कराया जाएगा।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, मुकेश पाल, प्रमोद गुप्ता, श्रीपाल नायक, चमन ठाकुर, विपिन गौड, सतेंद्र त्यागी, राजकुमार गिरी, महेश त्यागी, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।