शहीद CDS बिपिन रावत एवं अन्य जवानों को याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए फ्रंट के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया
मुजफ्फरनगर। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों एवं जवानों को याद करते हुए सेक्यूलर फ्रंट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धाजंलि सभा में मौजूद रहे पदाधिकारियों द्वारा मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
शुक्रवार को सेक्यूलर फ्रंट के कैंप कार्यालय पर भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत व तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुघर्टना में शहीद हुए अन्य सेना के अधिकारियों तथा जवानों को याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश की गई। श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए फ्रंट के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर मुर्शिद खान ने बोलते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में जो जवान शहीद हुए हैं उनकी क्षतिपूर्ति बहुत मुश्किल है। इस मौके पर सेक्युलर फ्रंट के सयोंजक गौहर सिद्दीकी, मास्टर इसरार खान, बदरुजमा खान, राहुल गुप्ता, प.सुशील शर्मा, शमीम कस्सार, इसरार राणा, डॉ शाहवेज राव, इकराम कस्सार आदि लोग उपस्थित रहे।