हाथियों ने उजाड़ दी 15 एकड़ फसल-चिंघाड से इलाके में दहशत
हाथियों के झुंड ने जंगल में हमला बोलते हुए खेतों में खडी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है
पीलीभीत। हाथियों के झुंड ने जंगल में हमला बोलते हुए खेतों में खडी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इतना ही नहीं खेतों में लहलहा रही खड़ी फसलों के बीच जमकर उत्पात मचाते हुए हाथियों ने किसानों की मेहनत को अपने पैरों तले रौंद दिया है। हाथियों की चिंघाड से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण बना हुआ है।
शुक्रवार को नेपाल से आए हाथियों ने पीलीभीत जनपद के चंदिया हजारा समेत राहुल नगर में अपनी एंट्री की। जनपद के जंगल में घुसे हाथियों के झुंड ने लगभग दर्जनभर किसानों के खेतों में लहलहा रही तकरीबन 15 एकड़ फसल को तहस-नहस कर दिया है। हाथियों के झुंड द्वारा बर्बाद की गई 15 एकड़ फसल में गन्ना और धान की फसले शामिल है। वन विभाग को मामले के संबंध में जब किसानों द्वारा फसल उजाड़ जाने की जानकारी दी गई तो वन विभाग की ओर से कांबिंग शुरू कर दी गई है। ताकि नेपाल से आए हाथियों के झुंड को दोबारा से वापस भेजा जा सके। ग्रामीणों ने जब हाथियों को भगाने का प्रयास किया तो हाथी हमलावर होते हुए उनकी तरफ दौड़ पड़े। अब हाथियों ने जंगल क्षेत्र में एक स्थान पर अपना डेरा जमा लिया है। वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड को लेकर सही तरीके से मानिटरिंग नहीं किए जाने से हाथियों के झुंड की मनमानी का शिकार हुए ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।