खाद्य तेलों में उबाल, दालों में तेजी, चीनी गरम, चना स्थिर
चीनी में तेजी रही जबकि गुड़ स्थिर रहा। इस दौरान अनाज मंडी में गेहूँ नरम पर गया जबकि चावल स्थिर रहा।;
नयी दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल आ गया और दाल दलहन में भी तेजी दर्ज की गयी। चीनी में तेजी रही जबकि गुड़ स्थिर रहा। इस दौरान अनाज मंडी में गेहूँ नरम पर गया जबकि चावल स्थिर रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 118 रिंगिट चढ़कर 4,255 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.18 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 63.04 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में मांग आने से मूँगफली तेल 439 रुपये, सरसों तेल 586 रुपये, सूरजमुखी तेल 74 रुपये, पाम ऑयल 587 रुपये, सोया तेल 311 रुपये और वनस्पति 220 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17,729 रुपये, मूँगफली तेल 18,314 रुपये, सूरजमुखी तेल 18,314 रुपये, सोया रिफाइंड 15,824 रुपये, पाम ऑयल 12,747 रुपये और वनस्पति तेल 13,479 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
दाल-दलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान मांग आने और अवाक कम रहने से मूँग दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द दाल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो हुई जबकि चना दाल स्थिर रहा। चना भी पिछले स्तर पर टिका रहा।
दाल-दलहन: चना 4,700-4,800, दाल चना 5,8़00-5,950, मसूर काली 7,450-7,650, मूँग दाल 7,900-8,200, उड़द दाल 9,200-9,500, अरहर दाल 8,600-8,950 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
अनाज : ग्राहकी कमजोर रहने से गेहूँ 10 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। चावल में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 1870-1970 रुपये और चावल : 2350-2450 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
चीनी गुड़ : मीठे के बाजार में चीनी माँग आने से 90 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गयी। मांग कम रहने से गुड़ के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे।
सप्ताहांत पर चीनी एस 3510-3610, चीनी एम. 3540-3640, मिल डिलीवरी 3350-3450 और गुड़ 3700-3800 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे।
वार्ता