दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए
दो बार अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए;
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार देर रात दो बार अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विभाग के अनुसार पहला भूकंप देर रात 12.42 बजे आया। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 मापी गई जो बीकानेर से करीब 38 किलोमीटर दूर दक्षिण में जांगलू कस्बे में दर्ज किया गया।
इसके लगभग दो घण्टे बाद देर रात दो बजकर 57 मिनट पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया जो बीकानेर से 25 किलोमीटर दूर दक्षिण में बरसिंहसर के पास दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। कम तीव्रता वाले दोनों भूंकप रात में आने से ज्यादा लोगों को यह महसूस नहीं हुआ।
वार्ता