लगे भूकंप के झटके-घर से बाहर निकले लोग
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए;
मुजफ्फरनगर। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए। हालांकि इस भूकंप के झटकों से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
बुधवार को जनपद में तकरीबन 5:00 बजे के आसपास भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मकानों के खिड़की दरवाजे और पंखों के हिलते ही लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुले मैदान पर पहुंच गए। थोड़ी देर तक रहे झटकों के बाद लोग आपस में चर्चा करते हुए दिखाई दिए। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उधर चरथावल से मिलते हुए पड़ोसी जनपद सहारनपुर के देवबंद के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।