राम मंदिर के लिये दान की अपनी एक माह की पेंशन
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल ने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिये एक माह की पेंशन का योगदान किया।
लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को अपनी एक माह की पेंशन का योगदान किया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर राम नाईक ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी एक महीने की पेन्शन का योगदान दिया। मुंबई में उनके निवास स्थान पर आयी स्थानिक पार्षद प्रीति सातम को राम मंदिर के लिए राम नाईक ने एक लाख का धनादेश दिया।
राम नाईक ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश में बिताए पांच वर्षों की कई यादें साझा की जब मंदिर के बारे में उच्चतम न्यायालय का फैसला आया था तो पत्रकारों ने इस बारे में उनकी राय पूछी थी। उस समय राम नाईक ने इतना ही कहा था कि राम तो हर भारतीय के डीएनए में हैं। राम नाईक ने कहा राम मंदिर के भूमि पूजनके पहले योगी सरकार ने फैजाबाद का फिर से जो अयोध्या नामकरण किया वह उन्हें बहुत रास आया है।