बैठक में चुनावी रणनीति पर की चर्चा
पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।;
मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है, बावजूद इसके संभावित प्रत्याशियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार गांव गोविंदपुरी में किरण पाल जाटव के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद जिला पंचायत वार्ड नं. 28 के भूदेव शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर चर्चा की गई। गांव के विकास के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए, इस पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। बैठक में मुख्य रूप से पंडित हरीश शर्मा, विजय शर्मा, कक्कू शर्मा, शेखर शर्मा पसवाड़ा, अरूण भाटी आदि मौजूद रहे।