देसी छोरा इंग्लिश मेम- फेसबुक से लड़े दोनों के नैन- शादी से हुआ दी एंड
दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुई शादी से इस प्रेम प्रसंग का दी एंड हो गया।
हाथरस। इंडियन नेवी के जवान के फेसबुक के माध्यम से इंडोनेशिया की रहने वाली लड़की के साथ नैन लड़ गए। दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हुई शादी से इस प्रेम प्रसंग का दी एंड हो गया।
दरअसल इंडोनेशिया की रहने वाली युवती मार्गेरीला कैमलिया की कुछ बरस पहले जनपद हाथरस की सादाबाद तहसील के गांव नौगांव के रहने वाले जय नारायण के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच उसी समय से जब बातचीत होने लगी तो दोनों में प्रेम के अंकुर फूट पड़े।
लगातार बातचीत होते होते हालात ऐसे बने कि दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला ले डाला। निर्धारित की गई योजना के मुताबिक इंडोनेशिया की रहने वाली युवती हाथरस पहुंची और पहले से किए गए इंतजामों के अंतर्गत मंडप के भीतर बैठते हुए अपने प्रेमी जयनारायण के साथ परिणय सूत्र बंधन में बंध गई।
दोनों के परिवार वालों ने नव दंपति को आशीर्वाद भी दिया है। नेवी में रहकर देश सेवा करने वाले जय नारायण ने परिवार के सदस्यों के बीच इंडोनेशिया की रहने वाली युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा था। दोनों परिवारों के सदस्यों की आपसी सहमति के बाद ही उन्होंने आपस में शादी रचाई है। अब देसी छोरे और इंग्लिश मेम की शादी की चौतरफा चर्चाएं हो रही है।