दारोगा की 22 दिन पूर्व ही हुई थी शादी- कोरोना ने ले ली जान

दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण ने काफी लोगों को अपनी परिवार से जुदा कर दिया है

Update: 2021-05-26 15:06 GMT

मेरठ। दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण ने काफी लोगों को अपनी परिवार से जुदा कर दिया है। काफी दिनों से उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन भी लगा हुआ है। इस महामारी के दौरान पुलिस, डाॅक्टर, सफाईकर्मी व मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने आज जनपद मुरादाबाद में तैनात दारोगा को उनके परिवार से जुदा कर दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मेरठ में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर निवासी शशांक कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह जनपद मुरादाबाद जिले में इस महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी का अंजाम दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान दारोगा शशांक कुमार कोरोना से संक्रमित हो गया था और उसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया है। दारोगा शशांक की 22 दिन पूर्व ही महिला दारोगा कोमल से शादी हुई थी।

Tags:    

Similar News