रोहतक से संसद तक नंगे पांव यात्रा को डांसर सपना चौधरी का समर्थन
दिल्ली में संसद तक निकाली जा रही नंगे पांव यात्रा को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपना समर्थन देते हुए कहा है
रोहतक। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग को लेकर रोहतक से राजधानी दिल्ली में संसद तक निकाली जा रही नंगे पांव यात्रा को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपना समर्थन देते हुए कहा है कि गाय को अविलंब राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना समय की मांग है।
रविवार को हरियाणा के रोहतक के मेहम से राजधानी दिल्ली के संसद तक गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष रमेश उर्फ मेंशा सीसर नंगे पांव पैदल यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग को लेकर संसद तक नंगे पांव यात्रा का ऐलान किया है ताकि सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करते हुए पहुंचाया जाए। गौ रक्षा दल रोहतक के जिला अध्यक्ष रमेश नंगे पांव यात्रा की शुरुआत मेहम के चौबीसी चबूतरे से करने जा रहे हैं। इससे पहले नंगे पाव यात्रा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गौ रक्षा दल के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति महल चौबीसी के चबूतरे पर इकट्ठा हो रहे हैं। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग को लेकर निकाली जा रही नंगे पांव यात्रा को अपना समर्थन देते हुए खुद का एक वीडियो जारी कर आम जनमानस से इस यात्रा की शुरुआत के दौरान मौके पर पहुंचने का आह्वान किया है। डांसर सपना चौधरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।