आंधी की मार से गिरे छज्जे के मलबे में दबने से बाल बाल बचा साइकिल सवार

शुक्रवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Update: 2023-05-26 12:06 GMT

मेरठ। आंधी बारिश की मार से बेहाल हुआ जन सेवा केंद्र का छज्जा भरभराकर नीचे आ गिरा। गनीमत इस बात की रही कि छज्जे के मलबे में दबने से वहां से गुजर रहा साइकिल सवार बाल-बाल बच गया।

शुक्रवार को वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक मेट्रो सिटी मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर की गली नंबर 13 में होते हुए साइकिल सवार एक व्यक्ति अपने घर की तरफ जा रहा था। बृहस्पतिवार की देर रात अचानक आंधी तूफान आ गया।

आंधी की चपेट में आया जनसेवा केंद्र का छज्जा तेज आवाज के साथ भरभराकर नीचे आ गिरा। छज्जे के मलबे में दबने से साइकिल सवार बाल-बाल बच गया। हालांकि हादसे में साइकिल सवार को चोंटे जरूर आई है मगर वह ज्यादा गंभीर नहीं है। आंधी की चपेट में आने से जनसेवा केंद्र का छज्जा गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बरसात रुकने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई।Full View

सीओ कोतवाली अमित राय के मुताबिक घायल हुआ युवक इलाके में रहता है और हादसे के बाद उसके परिवार के लोग युवक को अपने साथ लेकर चले गए थे। उन्होंने बताया है कि जनसेवा केंद्र का छज्जा जो आंधी की मार से बेहाल होकर नीचे गिरा है वह जर्जर हालत में पहुंच चुका था। शुक्रवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News