कोरोना से मचा हाहाकार-लॉकडाउन से करोड़ों लोग घरों में कैद
कोविड-19 के संक्रमण ने एक बार फिर से अपनी वापसी करते हुए चौतरफा हाहाकार मचा दिया है
नई दिल्ली। कोविड-19 के संक्रमण ने एक बार फिर से अपनी वापसी करते हुए चौतरफा हाहाकार मचा दिया है। कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए चीन के कई शहरों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी गई है। शेनझेन शहर में सरकार की ओर से लॉकडाउन लगा दिए जाने की वजह से तकरीबन दो करोड़ लोग अपने घरों के भीतर कैद होकर रह गए हैं।
रविवार को चीन सरकार की ओर से शेनझेन शहर में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। सरकार की ओर से लगाई गई इस पाबंदी के बाद शहर के भीतर रह रहे तकरीबन 1.7 करोड़ लोग अपने घरों के भीतर कैद होकर रह गए हैं। इससे पहले चीन के स्थानीय प्रशासन ने पहली बार कोविड-19 रैपिड टेस्ट शुरू किए हैं। चीन में कोरोना का वायरस एक बार फिर से अपना कहर बरपा रहा है। शनिवार को सर्वाधिक 3300 से अधिक कोविड-19 के संक्रमण के नए मामले मिले हैं जो पिछले 2 सालों में सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
रविवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1807 स्थानीय संक्रमण एवं 1315 एसिंप्टोमेटिक लॉकर केस की पुष्टि हुई है। कोविड-19 के निरंतर बढते मामलों की वजह से शंघाई में स्कूल एवं पार्क आदि बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।