लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े ने अधिकारियों की मौजूदगी में की शादी

वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अदालत में विवाह किया।

Update: 2022-02-15 06:44 GMT

भिंड। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक जोड़े ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अदालत में विवाह किया।

प्रेमी और प्रेमिका ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कल वैलेंटाइन डे का दिन चुना। वे रायपुर से अपने घर भिण्ड आए और एडीएम प्रवीण कुमार की अदालत में पहुंचे। यहां दोनों ने एक-दूजे को वर माला डालकर कानूनी मान्यता ली।

स्थानीय भीम नगर में रहने वाले आलोक गौर और पूनम वर्मा एक मोहल्ले के रहने वाले थे। पिछले तीन सालों से दोनों में प्रेम प्रसंग था। परिजन के विरोध के चलते दोनों रायपुर चले गए और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दोनों ने वहां मंदिर में वर माला डालकर शादी की, लेकिन इस शादी को मान्यता न मिलने से कानूनी तौर पर बाधा आ रही थी। दोनों ने एडीएम कोर्ट में आवेदन दिया, जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद कल दोनों ने विवाह किया। दोनों को शादी का प्रमाण पत्र दिया गया।

Tags:    

Similar News