कोरोना के क्रूर हाथ-विख्यात न्यूज एंकर का निधन-कोरोना से थे संक्रमित
देश के जाने माने और विख्यात टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है
नई दिल्ली। देश के जाने माने और विख्यात टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। लंबे समय तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जी न्यूज चैनल पर न्यूज एंकर रहे रोहित सरदाना मौजूदा समय में आज तक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रहे थे।
शुक्रवार को सुधीर चैधरी ने ट्वीट किया कि अब से थोड़ी देर पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया था। उसने जो कहा उसे सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे और पैरों तले की जमीन निकल गई। क्योंकि हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की फोन पर मृत्यु की खबर थी। उन्होंने कहा है कि पता नहीं कोरोना का क्रूर वायरस हमारे इतने करीब से किसी को उठाकर ले जाएगा। यह कल्पना मेरे साथ अन्य किसी ने भी नहीं की थी। इसके लिए मैं कतई तैयार नहीं था। यह भगवान की सरासर नाइंसाफी है। ओम शांति..........
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से देशभर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विख्यात और चर्चित चेहरा रहे रोहित सरदाना मौजूदा समय में आज तक न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो दंगल की एंकरिंग कर रहे थे। वर्ष 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दिवंगत हुए रोहित सरदाना को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा है दोस्तों यह बेहद दुखदाई खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें शुक्रवार सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
उधर देश के जाने माने विख्यात टीवी न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना के कोरोना संक्रमण से हुए निधन पर सपा सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने टि्वटर हैंडल पर लिखा है शत-शत नमन एवं भावांजलि।