कोरोना का कोहराम जारी-स्कूलों में चल रही सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद

सरकारी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद करते हुए सभी कक्षाओं में चल रही पढ़ाई कोरोना वायरस के कारण रोक दी गई है

Update: 2021-04-09 13:26 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में लगातार जारी कोराना के कोहराम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद करते हुए सभी कक्षाओं में चल रही पढ़ाई कोरोना वायरस के कारण रोक दी गई है। इसके साथ ही नवी कक्षा से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की फिजिकली मोड में चल रही अकादमी तथा परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां रद्द कर दी गई हैं। नौवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की पहले से ही ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सभी स्कूल सरकारी व गैर सरकारी में सभी क्लासेज अगले आदेशों तक बंद किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अकादमिक सत्र 2020-21 के तहत नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बीती 5 फरवरी से अपने अभिभावकों की मंजूरी के बाद परीक्षाओं, प्रयोगात्मक परीक्षाओं तथा प्रोजेक्ट वर्क में इंटरनल एसेसमेंट संबंधी कार्यों के लिए स्कूलों में आने की छूट दी गई थी। स्कूल में आने वाले सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढते मामलों के साथ साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ बढोत्तरी हो रही है। हालात यहां तक पहंुच चुके है कि अस्पतालों के भीतर घुसकर कोरोना चिकित्सकों तक को अपनी चपेट में लेेकर उन्हे संक्रमित कर रहा है।



Tags:    

Similar News