कोरोना- 28 मार्च से रहेगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जायेगा।
नई दिल्ली। कोरोना का कहर एक बार फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जायेगा।
महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं। रविवार रात से यह लागू हो जायेगा। इसके तहत सभी माॅल रात्रि में 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र समेत पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है। इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 35,952 नए मामले पाए गए हैं, जबकि पंजाब में 2,661, कर्नाटक में 2,523, छत्तीसगढ़ में 2,419 और गुजरात में 1,961 नए केस पाए गए हैं। इन राज्यों के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान में भी संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। केरल में 1989, तमिलनाडु में 1,779 और दिल्ली में 1,515 नए मामले सामने आए हैं। 80 फीसद नए मामले सिर्फ छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात से ही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण ही सीएम उद्धव ठाकरे ने रात्रि में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं। महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से कहा गया कि नाइट कर्फ्यू से जुड़ा आदेश डिजास्टर मैनजमेंट एंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट अलग से जारी करेगा।