कोरोना- नई लहर विकराल- 24 घंटे में 72 हजार के पार- 459 ने गंवाई जान

कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है।

Update: 2021-04-01 06:32 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर विकराल रूप अख्तियार कर चुकी है। दो दिनों की राहत के बाद पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के 72330 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाते हुए 459 पर पहुंच गया है। देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। मौजूदा समय म एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख 84 हजार 55 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या में इस समय तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। हालांकि इस दौरान टीकाकरण की रफ्तार में भी भारी इजाफा हुआ है। अभी तक 6 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। 6 महीनों में आज आया कोरोना संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 10 अक्टूबर के बाद से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। लेकिन एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70000 के पार पहुंच गया है और यह चिंता पैदा कर रहा है। देश में कोरोना के मरने वालों की संख्या 162927 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र समेत देश के 8 राज्यों को बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों को चिंताजनक करार दिया था। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 5009 नये मामले दर्ज किए और 76 मरीजों की मौत हो गई।   

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेल महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1079 नये मामले सामने आये और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद 1542 नये मामले सामने आये और 19 लोगों की मौत हो गई। बीड में 325 नये मामले सामने आये तथा नौ मरीज की मौत हुयी। जालना में 532 नए मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हो गई। लातूर में 606 नये मामले आये और पांच व्यक्ति की मौत हो गई, परभणी में 494 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई।हिंगोली में 174 नए मामले सामने आये तथा छह व्यक्ति की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 253 नये मामले सामने आये तथा दो मरीजों की मौत हुई।

Tags:    

Similar News