कोरोना महामारीः छात्र-छात्राओं को दी सौगात- खुद झेला नुकसान

विद्यालय प्रबंधक के इस फैसले से अभिभूत एसडीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Update: 2021-02-25 07:41 GMT

बलिया। कोरोना के कारण आई मंदी को देखते हुए आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी ने 2019-20 की छात्र-छात्राओं की फीस माफ कर दी है। विद्यालय प्रबंधक के इस फैसले से अभिभूत एसडीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के कठघरा बंशी बाजार स्थित आरएसएस गुरूकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत आर्थिक तंगी का दंश झेल रहें छात्र- छात्राओं व उनके अभिभावकों को राहत देने का कार्य किया था। इसके तहत 16 फरवरी को अकादमी ने शिक्षा सत्र 2019- 20 की बकाया फीस को माफ किये जाने की घोषणा की थी। अकादमी प्रबंधक के इस फैसले के बाद जहां अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है, वहीं विद्यालय प्रबंधन पर 34 लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। फीस माफी की घोषणा के बाद विद्यालय प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू के पास बधाई देने वाले अभिभावकों का तांता लगा हुआ है।

अकादमी प्रबंधक के फैसले से अभिभूत एसडीएम अभय कुमार सिंह आज स्वयं विद्यालय पहुंचे और प्रबंधक जय प्रताप सिंह को सम्मानित किया। विद्यालय पहुंचे एसडीएम को प्रबंधक व विद्यालय परिसर की ओर से फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात एसडीएम अभय कुमार सिंह ने प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू को फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक कोरोना वायरस के चलते हर व्यक्ति आर्थिक तंगी को लेकर बहुत परेशान है। ऐसी परिस्थितियों में विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं की फीस माफ कर बहुत ही उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किया गया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी विद्यालय प्रबंधन खुद आर्थिक तंगी का सामना कर रहें है। अपने नुकसान को झेलते हुए भी विद्यालय प्रबंधन ने जिस तरह से फीस माफ की है, वह समाज के लिए अतुलनीय योगदान है। एसडीएम ने कहा कि अन्य शिक्षण संस्थानों को भी आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी से सीख लेकर समाज की सेवा में आगे आना चाहिए।

विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि हर व्यक्ति कहीं ना कहीं समाज के साथ जुड़ा हुआ है। ऐसे में समाज के अंदर हो रही परेशानियों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। अभिभावकों को हो रही आर्थिक दिक्कतों के दृष्टिगत ही विद्यालय ने फीस माफी का फैसला लिया है। इस दौरान प्रबंधक ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के दर्जनों वरिष्ठ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News