चिड़ियाघर के चार एशियाई शेरों को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में
कोरोना का कहर इंसानों के साथ-साथ अब जानवरों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है
नई दिल्ली। कोरोना का कहर इंसानों के साथ-साथ अब जानवरों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। सिंगापुर स्थित चिड़ियाघर में चार एशियाई शेर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए चारों शेर चिड़ियाघर के एक संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आ गए थे।
मंडई वन्य जीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक डॉक्टर सोनाजा लूज के हवाले से कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए चारों शेर फिलहाल स्वस्थ हैं और अच्छे से खा पी भी रहे हैं। सीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक यह चारों शेर नाइट सफारी में संक्रमित पाए गए हैं। शेरों के भीतर खांसने और छिंकने जैसे लक्षण शनिवार को पाये गये थे। बाद में कराई गई जांच की रिपोर्ट में एनिमल एंड वेटनरी सर्विस के हवाले से कहा गया है कि संक्रमित पाए गए वन्यजीव उन कर्मचारियों के संपर्क में आए हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामले सिर्फ 11 हजार 466 ही रहे लेकिन इससे होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 460 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
वहीं, कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है। अब देश में सिर्फ 1 लाख 39 हजार 683 कोरोना मरीज रह गए हैं, जो कि पिछले 264 दिनों में सबसे कम हैं।
हालांकि, केरल में अभी भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। देश में आए कुल 11 हजार 466 केसों में से 6 हजार 409 मामले अकेले केरल राज्य से हैं। वहीं, पिछले एक दिन में राज्य के अंदर 47 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।