कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों की पुष्टि
सरकार ने कोरोना वायरस स्ट्रेन ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की है।;
टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस स्ट्रेन ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की है।
उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलियट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरन मूर ने रविवार को एक बयान में कहा, "आज,ओंटारियो प्रांत ने ओटावा में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था। ओटावा पब्लिक हेल्थ मामले और संपर्क प्रबंधन का इन मामलों को देख रहा है और मरीज आईसोलेशन में हैं।"बयान के अनुसार, कनाडा आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा चाहे वे कहीं से भी आ रहे हों। कनाडा ने शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ओंटारियो सरकार ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव इसे हमारी सीमा पर रोक रहा है।