कॉमेडियन कुणाल की पैरोडी जारी- शिंदे के बाद अब वित्त मंत्री पर पैरोडी
अब केंद्रीय मंत्री को लेकर पेश की गई पैरोडी के बाद कुणाल को एक और समन पुलिस की ओर से भेजा गया है।;
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर प्रस्तुत की गई पैरोडी के बाद महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल ने तमाम गहमागहमी के बीच अपनी पैरोडी के सिलसिले को जारी रखा है। एकनाथ शिंदे के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर पैरोडी पेश की गई है। इसके बाद पुलिस की ओर से कामरा को दूसरा समन भेजा गया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से अब एक और नया वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कॉमेडियन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए अपना नया पैरोडी सॉन्ग पेश किया है।
पैरोडी में कॉमेडियन ने गाया है कि साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई है और उनका नाम निर्मला ताई है।
उल्लेखनीय है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा 5 दिन में राजनीतिज्ञों से जुड़े तीन वीडियो पोस्ट कर चुके हैं, इससे पहले 36 साल के स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 22 मार्च को आयोजित अपने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक कैरियर पर करारा प्रहार करते हुए दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोड़ी प्रस्तुत की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया था।
इसके बाद सरकार और एकनाथ शिंदे के समर्थकों के निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस होटल में शो के माध्यम से पैरोडी की प्रस्तुति दी थी उसमें तोड़फोड़ की थी।
इसके बाद मामले को लेकर कुणाल पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके सिलसिले में कुणाल को समन भेजा गया था। अब केंद्रीय मंत्री को लेकर पेश की गई पैरोडी के बाद कुणाल को एक और समन पुलिस की ओर से भेजा गया है।