’’क्लर्स 2023 गुड बॉय 2023 व वेलकम 2024’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023-वेलकम 2024) का आयोजन किया गया
मुज़फ्फर नगर। श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023-वेलकम 2024) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, मैत्री रस्तोगी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन अरोरा, चेयरमैन डीएस पब्लिक स्कूल एसएन शर्मा, प्रिंसिपल गर्वनमेंट डंटर कॉलेज डा0 रणवीर सिंह, प्रोफेसर सर छोटूराम कॉलेज पंकज कुमार, सेक्रेट्री एलेक्जेंडर क्लब अमित चंदाना, डा0 अनुराधा अग्रवाल, रानू मिगलानी, व्यापारी नेता, ज्ञानी गुरवचन सिंह, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, अन्जू चौधरी, प्रमोद टॉंग, डा0 रींकु एसगोयल, मिनाक्षी मित्तल, नीतु सिंघल, सुमन गोयल, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिट्रेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह एक्ट पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा समूह नृत्य एवं कॉमेडी एक्ट कर लोगो का मनमोह लिया।
इसके बाद बीबीए विभाग के छात्रों ने ’’महिला सशक्तिकरण’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा गुजराती समूह नृत्य कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। एजूकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूजिकल प्ले एक्ट की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने भी पंजाबी डांस बहुत शानदार प्रस्तुति दी। होमसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साऊथ इंडियन एक्ट लुंगी डांस की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2023 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2024 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।
इस अवसर पर इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, दीपक, हुरैन तथा बबली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।