बादल फटा- तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

एक ईंट भट्ठे के ऊपर बादल फटने से कम से कम तीन गैर स्थानीय मजदूरों की मौत हो गयी;

Update: 2022-05-09 16:08 GMT
बादल फटा- तीन प्रवासी मजदूरों की मौत
  • whatsapp icon

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को एक ईंट भट्ठे के ऊपर बादल फटने से कम से कम तीन गैर स्थानीय मजदूरों की मौत हो गयी। तीनों प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

सूत्रों ने कहा कि चांदपोरा इलाके में एक ईंट भट्ठे में बादल फटने से वहां काम करने वाले तीन गैर-स्थानीय श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले सलीम मंसूरी, कैसर मंसूरी और मोहम्मद रईस के रूप में हुई है।

शवों को चिकित्सकीय एवं कानूनी औपचारिकताओं के लिए जिला अस्पताल बडगाम भेज दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News