कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाएगा च्युइंग गम? जानिए क्या है फंडा
कोरोना बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर से लेकर इसके खिलाफ सुरक्षा तैयार करने वाली वैक्सीन और नेजल स्प्रे तक कई चीजें बनाई
नई दिल्ली। अचानक से कहर बनकर आए कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इससे बचने के नए-नए उपाय तलाशे जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर से लेकर इसके खिलाफ सुरक्षा चक्र तैयार करने वाली वैक्सीन और नेजल स्प्रे तक कई चीजें बनाई जा चुकी है। पहली बार अब एक ऐसा च्युइंग गम तैयार किया गया है, जिसके बारें में दावा किया गया है कि यह कोरोना वायरस के विस्तार के खतरे को कम करता है।
दरअसल अमेरिका की पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक की ओर से एक ऐसी च्युइंग गम विकसित की गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह कोरोना वायरस के लिए ट्रैक के तौर पर काम करता है। च्युइंग गम के निर्माण में पौधे में उगने वाले प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है जो लार के भीतर वायरल के लोड को कम करता है। दा जर्नल मॉलिक्यूलर थेरेपी में प्रकाशित की गई इस रिसर्च के बारे में वैज्ञानिक का कहना है कि पौधे में उगने वाले प्रोटीन के माध्यम से तैयार की गई यह च्युइंग गम लार में ही कोरोना के वायरस को टारगेट करती है और इससे कोरोना वायरस के विस्तार का खतरा कम हो जाता है।