हाईवे पर हुड़दंग- गाड़ियों के जमावड़े के बीच काटा बर्थडे केक

वीडियो के मुताबिक हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां सिलसिलेवार लगाने के बाद बर्थडे के काटा गया है।;

Update: 2025-01-14 05:28 GMT

लखनऊ। जन्मदिन को यादगार बनाने और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर प्रसिद्धि हासिल करने के लिए हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियों के जमावड़े के बीच काले रंग की लग्जरी गाड़ी के बोनट पर तकरीबन एक दर्जन बर्थडे केक काटे गए। इस दौरान गाड़ियों की छतों पर चढ़कर हाई वोल्ट साउंड के बीच बजाएं गए और गाने पर नृत्य के लटके झटके भी दिखाए गए।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर हाईवे पर मनाई गई बर्थडे पार्टी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां सिलसिलेवार लगाने के बाद बर्थडे के काटा गया है।

कई लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर युवाओं द्वारा तकरीबन एक दर्जन केक काटे जाने के दौरान गाड़ियों की छतों पर चढ़कर हाई वोल्टेज साउंड के बीच भोजपुरी गीतों पर जमकर डांस के लटके झटके दिखाए गए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बर्थडे पार्टी के नाम पर हाईवे पर हुल्लड़ मचा रहे युवाओं ने इस दौरान जन्मदिन की खुशी में फायरिंग की और आतिशबाजी के तहत जमकर पटाखे फोड़े।

स्थानीय लोगों द्वारा जब इस हुल्लड़ बाजी का विरोध किया गया तो दबंग युवको द्वारा गाली गलौज कर लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई।

जन्मदिन पार्टी के नाम पर सोशल मीडिया पर हुडदंग बाजी का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात गाड़ी सवार लड़कों के खिलाफ वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने गायत्री नगर रामलीला मैदान के पास रहने वाले शमशेर अंसारी और गायत्री नगर नौबस्ता के रहने वाले सुमित सैनी को घरों पर दबिश देते हुए हिरासत में ले लिया।

हुड़दंगियों के परिजनों ने भी अपने लाडलो का साथ देते हुए पहचान करने वाले स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज की और उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने मौके पर हल्का बल प्रयोग करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपियों को लेकर थाने पहुंची।Full View

Tags:    

Similar News