दिल्ली में 3 मंजिला इमारत गिरने से मचा कोहराम
मूसलाधार ढंग से हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी
नई दिल्ली। मूसलाधार ढंग से हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी। मलबे के नीचे दबे दो लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए बाहर निकालकर बचा लिया है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियां बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई है।
शनिवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मौसम तो सुहावना हो गया। लेकिन इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी। दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार नंद नगरी स्थित ऑटो मार्केट में गिरी इमारत के मलबे के नीचे दबे दो लोगों को सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया है। मौके पर पुलिस और फायर विभाग की ओर से तलाशी अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली के कुछ इलाकों व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो इस मौसम में सामान्य तापमान है। उधर नंदनगरी इलाके में हुई इमारत गिरने की घटना के बाद मौके पर लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे। मौके पर पहंुची पुलिस और फायर कर्मियों ने लोगों को ढांढस बंधाया है।