हवाई जहाज से भी कीमती है कार, बाइक-प्लेन के फ्यूल से भी महंगा पेट्रोल

डीजल-पेट्रोल के मुकाबले हवाई जहाज का फ्यूल कार बाइक के ईंधन से भी सस्ता है।

Update: 2021-10-18 07:14 GMT

नई दिल्ली। डीजल पेट्रोल के रोजाना बढ़ते दाम की वजह से कार एवं बाइक हवाई जहाज से भी कीमती हो गई है। डीजल-पेट्रोल के मुकाबले हवाई जहाज का फ्यूल कार बाइक के ईंधन से भी सस्ता है। आज डीजल-पेट्रोल की कीमतों में ठहराव के बावजूद कोई भी राज्य या शहर ऐसा नहीं है जहां पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर ना हो, जबकि हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले 1 लीटर ईंधन की कीमत केवल 79 रुपये है।

देशभर में पिछले काफी समय से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें महंगाई को आग लगाए हुए हैं। जिसके चलते पेट्रोल की कीमत सभी राज्य एवं शहरों में 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मेहरबानी से रोजाना बढ़ रहे दामों की वजह से कार एवं बाइक में इस्तेमाल होने वाला 1 लीटर पेट्रोल अब हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले 1 लीटर एविएशन टरबाइन फ्यूल से भी महंगा हो गया है। पेट्रोल की कीमतें एविएशन फ्यूल के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा महंगी है। देश की राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 79020.16 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 79 रूपये प्रति लीटर है। जबकि दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के बदले लोगों को 105.84 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर के दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड के समय की तुलना में बढ़ी है और सरकार मूल्य स्थिरता की दिशा में काम कर रही है। पेट्रोलियम उत्पादों की निरंतर कीमतों में वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा, आज, पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड की तुलना में क्रमशः 10-15 प्रतिशत और 6-10 प्रतिशत अधिक है। हम मूल्य स्थिरता की दिशा में काम करना जारी रखते हैं।

Tags:    

Similar News