CDS के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरुण सिंह का निधन
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में अभी तक जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है
लखनऊ। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में अभी तक जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है। अभी तक उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया है। इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके निधन पर गहरा रोष जताया है।
बुधवार को पिछले दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत के बाद एकमात्र जीवित बचे देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी आज इलाज के दौरान निधन हो गया है। हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र कैप्टन वरुण सिंह ही अभी तक जीवित बचे हुए थे। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय वरुण सिंह वायुसेना में ग्रुप कैप्टन थे। वर्तमान में उनकी तैनाती तमिलनाडु के वेलिंगटन में चल रही थी। वहीं पर उनके साथ में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं बेटी भी रहते थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल के पी सिंह भी सेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल में अपना मकान बना रखा है। वह अपनी पत्नी उमा सिंह के साथ वहीं पर रहते हैं, जबकि वरुण सिंह के भाई तनुज सिंह नेवी में है।