बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान हुए सुपुर्दे ख़ाक

इरफान खान के देहांत के पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत बॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2020-04-29 13:49 GMT

मुंबई बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान को आज दोपहर तीन बजे वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया । जनाजें में दोनों बेटे अयान और बाबिल के अलावा कुछ खानदानी और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद रहे ।

बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान के जनाजे को सीधा कोकिलाबेन अस्पताल से सीधा कब्रिस्तान लाया गया था। जनाजे में सिर्फ 20 लोग मौजूद थे । इससे पहले सुबह शहर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें करीब एक हफ्ता पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने आज को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आज सुबह आख़री सांसे ली. एक लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को बीते दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का आज उनका देहांत हो गया।. दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में ग़म का माहौल है।

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इरफान खान को कोलन इंफेक्शन हुआ था।फिल्म डायरेक्टर  शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन की वजह से वो उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे. मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

इरफान खान के देहांत के पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत बॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत  नेताओं ने भी उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं ।दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था ।

फोरेन में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफ़ान खान ठीक हो गए थे। भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये फिल्म इरफान खान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी।

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर के एक कारोबारी पठान खानदान में हुआ था। मूलरूप से यह परिवार टोंक के पास एक गांव का रहने वाला है।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलिविजन से की थी, जिसके बाद वह फिल्मों में आए. हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इरफान खान ने दमदार काम किया।साल 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू करने वाले इस एक्टर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो हॉलीवुड तक को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देगा. हॉलीवुड में उन्होंने माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया ।



Tags:    

Similar News