रिलीज से पहले ही झमेले में फंसी BJP सांसद एवं फिल्म- दृश्यों पर आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी की संसद कंगना रनौत और उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसद कंगना रनौत और उनकी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू की गई इमरजेंसी पर बनाई गई फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर फिल्म की रिलीज रोकने की डिमांड की गई है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत और उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों की चपेट में आ गई है।
देश में बने माहौल को कैस करने के उद्देश्य से बनाई गई इमरजेंसी फिल्म प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी को आधार बनाते हुए निर्मित की गई है।
फिल्म की रिलीज आगामी 6 सितंबर को होने जा रही है लेकिन रिलीज से पहले ही पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने पिक्चर के ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार को इस बाबत चिट्ठी लिखते हुए फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है।
सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा है की जारी किए गए ट्रेलर के अंतर्गत नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें आ रही है, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है।
उन्होंने कहा है कि फिल्म में जिस तरह सिखों को अलगाववादी एवं आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह फिल्म इमरजेंसी के नाम पर एक गहरी साजिश है।