भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन-क्षेत्र में शोक व्याप्त

प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे दल बहादुर कोरी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है

Update: 2021-05-07 06:21 GMT

रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी से तीन बार के विधायक और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे दल बहादुर कोरी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। अपोलो अस्पताल में भर्ती भाजपा विधायक ने शुक्रवार को सवेरे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीन बार के विधायक और उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह सरकार के मंत्रीमंडल में समाज कल्याण राज्यमंत्री रहे दल बहादुर कोरी का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बीमार होने के बाद भाजपा विधायक को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि हफ्ते भर पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती भाजपा विधायक ने शुक्रवार की सवेरे लगभग 6.30 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही जिलेभर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। सलोन तहसील क्षेत्र के पद्मनपुर बिजौली गांव के रहने वाले 64 वर्षीय दल बहादुर कोरी पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वर्ष 1993 में जनपद की सलोन सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। अत्यंत सामान्य परिवार से संबंधित दल बहादुर कोरी वर्ष 1996 में भी दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रूप में चुने गए। उत्तर प्रदेश में तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में वर्ष 1998 में उन्हें समाज कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था। मंत्री बनने के बाद भी दल बहादुर कोरी एक सामान्य व्यक्ति ही बने रहे और आम जनता के साथ उनका जुड़ाव जीवन पर्यंत साधारण व्यक्ति के तौर पर ही बना रहा। जनपद की जनता के साथ उनका सीधा जुडाव रहा।

Tags:    

Similar News