BJP नेता का मंदिर पर कब्जा- पूर्व ब्लाक प्रमुख ने खुद को किया टेंपल मे
BJP नेता पर टेंपल पर कब्जा करने के आरोप लगाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने खुद को मंदिर के भीतर कैद कर लिया है।
लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के नेता पर मंदिर निर्माण के काम में अड़ंगा लगाते हुए टेंपल पर कब्जा करने के आरोप लगाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने खुद को मंदिर के भीतर कैद कर लिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर मंदिर के भीतर कैद हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख को मनाकर बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
सोमवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने खुद को कष्ट हरण मंदिर के भीतर कैद कर लिया है। टेंपल के भीतर घुसे पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दोनों तरफ से ताले लगा दिए हैं। जानकारी मिल रही है कि पेट्रोल की केन साथ लेकर मंदिर में कैद हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने मंदिर के घंटे में फांसी का फंदा भी लटका लिया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी का नेता जुगल किशोर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर निर्माण के काम में अड़ंगा लगा दिया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी का नेता उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर के ऊपर कब्जा भी कर बैठा है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख का कहना है कि उन्होंने जो जमीन खरीदी है उसकी पैमाइश भी भारतीय जनता पार्टी का नेता नहीं होने दे रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी का जुगल किशोर को नेता बनाने में उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जुगल किशोर की कारगुजरी से आहत होकर पूर्व ब्लाक प्रमुख खुद को मंदिर में करते हुए सुसाइड करने की बात कह रहे हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा खुद को मंदिर में कैद कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर मितौली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर के भीतर कैद पूर्व ब्लाक प्रमुख को मनाकर बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं।