बोली प्रियंका- देश के सभी लोगों को मिले कोरोना वैक्सीन -उपयुक्त समय
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लगभग रोजाना एक-एक लाख से भी अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।;
नई दिल्ली। समूचा देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। देश में कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड रफ्तार के साथ रोजाना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रोजाना एक-एक लाख से भी अधिक नए मरीज कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना की मार से बचाने के लिए सभी का टीकाकरण कऱाने की मांग की है।
दरअसल देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लगभग रोजाना एक-एक लाख से भी अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को देश के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाए जाने की मांग उठाते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अगर चुनावी घोषणा पत्र में सबके लिए मुफ्त वैक्सीन दिए जाने की घोषणा की जा सकती है तो यह सबसे उपयुक्त उपयुक्त समय है कि केंद्र सरकार प्राथमिकता के आधार पर सबके लिए कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था करें। अपने ट्विटर हैंडल पर बुधवार को किये ट्वीट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि हमारे देश की जनता के लिए सबसे हितकारी कदम यही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को कोरोना की वैक्सीन मिले।