अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है

Update: 2021-04-30 08:57 GMT

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज एक सर्कुलर जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 मई की रात 11.59 बजे तक प्रभावी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और महानिदेशालय द्वारा विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन और कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर उड़ानों की अनुमति इसी श्रेणी में दी गई है।

वार्ता



Tags:    

Similar News