दारफुर में सऊदी हॉस्पिटल पर हमला- 70 की मौत और 19 लोग हुए घायल

दूसरी तरफ रैपिड सपोर्ट फोर्स ने अस्पताल पर हुए इस अटैक की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।;

Update: 2025-01-26 08:56 GMT

नई दिल्ली। सूडान के दारफुर स्थित सऊदी हॉस्पिटल पर हुए भयानक हमले में 19 मरीज घायल हो गए हैं‌। इस दौरान 70 लोगों की मौत हुई है। WHO चीफ के मुताबिक जिस समय यह हमला हुआ उस वक्त अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी।

रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सूडान के अलफशर शहर में स्थित सऊदी हॉस्पिटल पर हुए हमले में 70 लोगों की जान चली गई है।

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेरायसस ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से यह आंकड़ा देते हुए कहा है कि हताहत की संख्या का यह आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय स्रोत के मुताबिक है।

WHO के ने लिखा है कि सूडान के अलफशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयानक हमले में 19 मरीज घायल हो गए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई है। जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी।

उन्होंने इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं किया है कि अस्पताल पर यह हमला किस ने अंजाम दिया है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले के लिए विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्स को दोषी ठहराया है।

दूसरी तरफ रैपिड सपोर्ट फोर्स ने अस्पताल पर हुए इस अटैक की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों में शामिल कुछ लोगों की कंडीशन सीरियस बनी हुई है, जिससे मौतों का आंकड़ा अभी और अधिक बढ़ सकता है।Full View

Tags:    

Similar News