स्टैंड तोड़े जाने से नाराज रिक्शा चालकों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव
रिक्शा चालकों ने रिक्शा स्टैंड तोड़े जाने के विरोध में नगर निगम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।
सहारनपुर। रिक्शा चालकों ने चिलकाना बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रिक्शा स्टैंड तोड़े जाने के विरोध में नगर निगम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
बृहस्पतिवार को पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय ई-रिक्शा चालक व ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के पदाधिकारी और रिक्शा चालक जिला महामंत्री चांद कुरैशी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए बताया कि चिलकाना रोड़ स्थित गोल कोठी पर पिछले 50 वर्षों से रिक्शा स्टैंड बना हुआ थ
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान कई दशक पुराने उक्त रिक्शा स्टैंड को जमींदोज कर दिया गया। जिससे रिक्शा चालकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। एसोसिएशन की ओर से गोल कोठी पर दोबारा से रिक्शा स्टैंड बनवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि उक्त स्थान पर रिक्शा स्टैंड का पुर्ननिर्माण नहीं हुआ तो रिक्शा चालक उसी स्थान पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री चांद कुरैशी, बबलू, रहमान, गुलबहार गुर्जर और इजहार अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।