अधिक राशि वसूलने पर एंबुलेंस की सेवाएं तीन माह निलंबित
जिला परिवहन कार्यालय ने शिकायत का निराकरण करते हुए एंबुलेंस संचालक पवन माहोरे को आदेश दिया कि वह 17 हजार रुपए वापस करे
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक मरीज से निर्धारित दर से अधिक धनराशि वसूल करने के मामले में परिवहन विभाग ने एंबुलेंस संचालक से 17 हजार रुपए वापस करने और एंबुलेंस की सेवाएं तीन माह के लिए निलंबित करने के आदेश दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग के कल यहां इस संबंध में शिकायत का निराकरण करते हुए यह आदेश दिया। शिकायत के अनुसार जिले के परासिया से एक मरीज को 19 मई को नागपुर ले जाने के लिए एंबुलेंस संचालक ने 29 हजार रुपए लिए थे। यह राशि निर्धारित दर से अधिक प्रतीत होने पर अब्दुल नाम के व्यक्ति ने परिवहन विभाग में शिकायत की। जिला परिवहन कार्यालय ने शिकायत का निराकरण करते हुए एंबुलेंस संचालक पवन माहोरे को आदेश दिया कि वह 17 हजार रुपए वापस करे।
वार्ता