नहीं मिली एंबुलेंस- ठेले से अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला

नवजात को गोद में उठाकर पति अपने परिवार के साथ ठेले पर ही पत्नी को बैठाकर वापस लौटा।

Update: 2024-08-26 11:01 GMT

पटना। गर्भवती महिला को जब सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली एंबुलेंस नहीं मिली तो परिवार के लोग प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला को ठेले में सवार कर अस्पताल पहुंचे। गौरतलब तथ्य यह भी है कि ठेले पर हॉस्पिटल पहुंची महिला को नवजात शिशु के साथ ठेले पर वापस घर लौटने को मजबूर होना पड़ा है। एसडीएम ने इस मामले की जांच खुद करने को कहा है।

कैमूर जनपद के रामगढ़ रेफरल हॉस्पिटल का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के लचर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे वीडियो के मुताबिक मोहनिया तहसील क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी।

परिजनों की ओर से सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एंबुलेंस की सहायता लेने को विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग महिला को ठेले में बैठा कर अस्पताल पहुंचे और महिला को प्रसव क्रिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हद तो उस समय हो गई जब डिलीवरी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग महिला और नवजात बच्चे को एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराया पाया। नवजात को गोद में उठाकर पति अपने परिवार के साथ ठेले पर ही पत्नी को बैठाकर वापस लौटा।

मामला उजागर होने के बाद मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि वह इस मामले की खुद ही जांच करेंगे और ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी जांच कर समूची जानकारी आला अधिकारियों को देंगे।

Tags:    

Similar News