एंबुलेंस चालक का डांस-बारातियों की अटकी सांसे-संक्रमित को आया था छोड़कर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है।

Update: 2021-04-27 08:11 GMT

हल्द्वानी।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। बावजूद इसके लापरवाह लोग दूसरों की जान को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज को छोड़कर आ रहे एंबुलेंस चालक ने बारात की चढत में डांस करते हुए अन्य बारातियों की सांसे अटका दी। जब तक एंबुलेंस चालक का डांस चला। तब तक किसी अन्य बाराती की शादी का जश्न मनाने की हिम्मत नहीं हुई।


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो हल्द्वानी का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक एंबुलेंस चालक पीपीई किट में किसी कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल छोड़कर आ रहा था। रास्ते में एक बारात की चढत हो रही थी। घोड़ी पर बैठे दूल्हे को बैंड बाजे की धुनों के बीच यार, दोस्त, मेहमान और परिजन लड़की पक्ष के घर की तरफ नाचते कूदते हुए लेकर जा रहे थे। बाराती शादी के जश्न में खूब डांस कर रहे थे।

इसी दौरान कोरोना संक्रमित मरीज को छोडकर आ रहे एंबुलेंस चालक ने अपनी गाड़ी बारातियों के समीप सडक पर रोकी और उसमें से उतरकर पीपीई किट में डांस करने लग गया। पीपी किट में एंबूलेंस चालक को डांस करता हुआ देख बाराती एक तरफ हो गए और किसी की भी शादी के जश्न की खुशी में डांस करने की हिम्मत नहीं हुई। काफी देर तक अपने नृत्य का जलवा बिखेरने के बाद एंबुलेंस चालक का डांस रुका और वह अपनी एंबुलेंस को लेकर चलता बना।

कोरोना मरीज को छोड़कर आए एंबुलेंस चालक के जाने के बाद भी काफी देर तक किसी बाराती की हिम्मत दूल्हे की घोड़ी के आगे बैंड बाजे की धुनों पर नाचने की नहीं हुई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में मरीज जिंदगी पाने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच भी लोगों की लापरवाही कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन करने का सवाल ही नहीं उठता। बल्कि लोग मास्क भी लगाने से किनारा करते हुए कोरोना कोरोना वायरस को अपने और दूसरों के समीप आने का मौका दे रहे हैं। ऐसे हालातों के बीच एंबुलेंस चालक ने अपनी हरकतों से कोरोना के विस्तार को मौका दिया है।



Tags:    

Similar News